नई दिल्ली (Delhi Liquor Scam) दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है। जिसे लेकर बीजेपी आए दिन आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष जड़ती रहता है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के पीछे कई ऐसे कारण हैं जो इस समय दिल्ली से लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। चलिए आपको भी बताते है मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मूल कारण-

  • सिसोदिया ने नहीं दिए सवालों के जवाब
  • सिस्टम से फाइल की डिलीट
  • फोन नष्ट करने की कोशिश

सिसोदिया ने नहीं दिए सवालों के जवाब

सीबीआई ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी को लेकर मनीष सिसोदिया के सामने कई सबूतों के आधार पर कई सवाल रखे लेकिन मनीष सिसोदिया ने सवालों का जवाब नहीं दिया। यहां तक कि सीबीआई से पूछताछ में मनीष सिसोदिया सहयोग नहीं कर रहे थे। इसको लेकर सीबीआई ने सीधे मनीष सिसोदिया से सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझे नहीं पता।

सिस्टम से फाइल की डिलीट

14 जनवरी को सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दफ्तर को सीज कर दिया था इसमें कई ऐसे फाइल थे जिनको डिलीट किया गया था। जिन्हे बाद में फॉरेंसिक टीम की मदद से रिस्टोर किया गया। जिससे ये बात साफ होती है कि मनीष सिसोदिया ने सबूतों को मिटाने कि कोशिश कि है।

फोन नष्ट करने की कोशिश

शराब घोटाले मामले को लेकर मनीष सिसोदिया से पहले भी पूछताछ हुई है। जांच के दौरान मनीष सिसोदिया ने अपनी नजदीकियों को फोन से कई कॉल किए हैं और 3 फोन को भी बदला और कई फोन सेट को नष्ट भी किया गया।

ये भी पढ़ें- Delhi Politics: गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुचें मनीष सिसोदिया, आज दोपहर होगी केस की सुनवाई