India News (इंडिया न्यूज़) Delhi Election 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बीजेपी की लीगल टीम ने शुक्रवार को केजरीवाल और उनके तत्कालीन मंत्रियों पर 48 करोड़ रुपये की हेराफेरी के आरोप लगाते हुए ACB (एंटी करप्शन ब्रांच) में शिकायत दर्ज कराई है। नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की ओर से वकीलों की एक टीम ने दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित विकास भवन-2 में ACB दफ्तर में यह शिकायत दर्ज कराई।
वकील विवेक गर्ग ने बताया
“केजरीवाल सरकार ने 2100 करोड़ रुपये की लागत से मुण्डका में दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की योजना को मंजूरी दी थी। आरटीआई के मुताबिक, इसमें से 52.10 करोड़ रुपये सैंक्शन किए गए, जिनमें से 48 करोड़ रुपये खर्च भी हो गए। लेकिन आज तक इस यूनिवर्सिटी का शिलान्यास तक नहीं हुआ। ये घोटाले का मामला है।”
थाने में ‘डर्टी कांड, यूट्यूबर संग रंगरेलियां मना रही थी महिला सिपाही, हुई सस्पेंड
FIR दर्ज कराएंगे, जेल भिजवाएंगे!
बीजेपी दिल्ली प्रदेश लीगल टीम के सह प्रभारी अखिल मित्तल ने कहा, “आरटीआई में इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि ये 48 करोड़ रुपये कहां और कैसे खर्च हुए। अब एंटी करप्शन ब्रांच इसकी गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही FIR दर्ज होगी। बीजेपी की लीगल टीम तब तक मुकदमा लड़ेगी, जब तक केजरीवाल और उनके दोषी मंत्रियों को जेल नहीं भेज दिया जाता।”
चुनाव से पहले बड़ा सियासी तूफान
दिल्ली में विधानसभा चुनाव करीब हैं और ऐसे में बीजेपी का यह बड़ा हमला AAP के लिए चुनावी संकट खड़ा कर सकता है। क्या इस घोटाले के आरोपों से AAP की छवि को नुकसान होगा, या केजरीवाल इसे सिर्फ राजनीतिक साजिश करार देंगे? अब नजरें ACB की जांच और FIR पर टिकी हैं!