India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Politics: भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए दिल्ली नगर निगम के वार्ड नंबर 28 से आम आदमी पार्टी के पार्षद रामचंद्र गुरुवार (29 अगस्त) यानी चार दिन बाद अपनी मूल पार्टी में वापस लौट आए। आप नेता मनीष सिसोदिया ने रामचंद्र को दोबारा आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया। दो दिन पहले आम आदमी पार्टी के पांच निगम पार्षदों ने भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया था। लेकिन दो दिन बाद ही उनमें से एक रामचंद्र 29 अगस्त को अपने राजनीतिक घर में वापस लौट आए।
‘भाजपा में शामिल होना बड़ी भूल थी’
गुरुवार को आप में लौटते हुए रामचंद्र ने कहा कि भाजपा में शामिल होना मेरी सबसे बड़ी भूल थी। अब मैं जीवन भर आम आदमी पार्टी के साथ ही रहूंगा। इससे पहले आज आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, संदीप पाठक समेत कई अन्य नेताओं ने बवाना विधानसभा के पूर्व विधायक और मौजूदा पार्षद रामचंद्र जी से मुलाकात की। इसके बाद वे अपने आम आदमी परिवार में वापस लौट आए।
Delhi MCD Polls: क्या AAP जाएगी कोर्ट? वार्ड समिति चुनाव में लग सकता है पेंच
चार दिन में घर लौटे आप पार्षद
25 अगस्त को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में आप के पांच पार्षदों ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की थी। भाजपा में शामिल होने वाले पार्षदों में रामचंद्र, पवन सहरावत, मंजू निर्मल, सुगंधा बिधूड़ी और ममता पवन शामिल थे। इन पार्षदों के भाजपा में शामिल होने पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वे आप में घुटन महसूस कर रहे थे और मुख्यधारा में शामिल होना चाहते थे। रामचंद्र बवाना शाहबाद डेयरी वार्ड 28 से दूसरी बार पार्षद चुने गए हैं। वे इससे पहले विधायक रह चुके हैं।
Delhi Metro: DMRC ने स्पेशल चेकिंग के लिए बनाई कई टीमें, पकड़े जाने पर लगेगा भारी जुर्माना!