India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना दिया है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को 371 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। आनंद विहार, बवाना और जहांगीरपुरी जैसे क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 400 से भी ऊपर पहुंच गया।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया ये निर्देश

धुंध की मोटी परत और दमघोंटू हवा के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए दिल्ली सरकार और पुलिस को कड़ी फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि दिल्ली में प्रवेश के 113 बिंदुओं पर तुरंत चेकपॉइंट स्थापित किए जाएं और 13 प्रमुख बिंदुओं पर विशेष निगरानी रखी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने पाया कि ज्यादातर प्रवेश बिंदुओं पर ट्रकों की आवाजाही की कोई प्रभावी निगरानी नहीं हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि आवश्यक वस्तुओं की सूची के तहत स्वीकृत वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए।

‘भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं…’, धीरेंद्र शास्त्री के इस कदम पर भड़क गए मौलाना रिजवी, कह डाली चौंकाने वाली बात

कहां कैसा है मौसम ?

सुप्रीम कोर्ट ने बार काउंसिल के 13 वकीलों को विभिन्न प्रवेश बिंदुओं पर जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज एमिकस क्यूरी को सौंपने के आदेश दिए गए हैं ताकि यह पता चल सके कि प्रदूषण रोकने के लिए लागू नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों में भी हालात खराब हैं। गुरुग्राम में एक्यूआई 281, गाजियाबाद में 274 और नोएडा में 272 रहा। सीपीसीबी के अनुसार, 301-400 के बीच एक्यूआई ‘बहुत खराब’ और 401 से ऊपर ‘गंभीर’ माना जाता है। प्रदूषण से राहत के लिए एनडीएमसी ने रात में सफाई और सड़क धुलाई अभियान शुरू किया है। हालांकि, दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही बनी हुई है, जो आम जनता के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है।

बदल गए ट्रेन रिजर्वेशन के नियम…ट्रैवल करने से पहले जान लें सारे नए बदलाव, अब ऐसे होगी टिकट बुकिंग