Delhi Pollution : दिल्ली की हवा में घुला जहर, जानिए इससे कैसे बचें

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Pollution : दिल्ली की हवा एक बार फिर जहर उगलने लगी है। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सांस लेना बहुत मुश्किल हो गया है। वहीं प्रदूषण की कई समस्याएं भी आने लगी है। बता दें कि पिछले दिन में हवा बेहद खराब पाई गई है। वहीं AQI-313 पाया गया है। जोकि 6 साल में सबसे ज्यादा है।

वहीं दिल्ली में सुबह से  ही प्रदूषण का असर होने लग जाता है। धूप निकलने के बाबजूद भी कोई राहत नहीं मिल रही है। बता दें कि 28 राज्य ऐसे है जहां कि हवा बहुत ही खबर बताई जा रही है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि वायु प्रदूषण से किस तरह अपने आप को बजाया जा सकता है। आइस जानते है कुछ उपाए।

प्रदूषण से बचने के लिए करे ये उपाए

  1. बाहरी एक्टिविटीज कम करे : एक्सपर्ट्स की माने तो अगर AQI इंडेक्स- 150 से जाता होने लगे तो बाहर जाना कम करें। साथ ही खुले किसी भी जगह एक्सरसाइस या गेम खेलने से बचे। बता दें कि अगर प्रदूषण लेवल 200 से ज्यादा हो जाएं तो बाहर टहलने, दौड़ने से बचे। वहीं प्रदूषण लेवल 300 के पार हो जाएं तो ज्यादा लंबी दूरी की वॉक न करें। और जब यह स्तर 400 के पार हो जाएं तो अपने घर के अंदर ही रहे। अगर बाहर जाना जरूरी है तो, बाहर से आने के बाद अपने मुंह को गुनगुने पानी से अच्छी तरह से साफ कर ले साथ ही अपने हाथ, नाक को भी साफ करके भाप जरूरू ले।
  2. मास्क जरूर लगाए : घर से बाहर कई भी जा रहे हो तो मास्क पहनकर ही निकले, क्योकि मास्क प्रदूषण से बचाने का एक अच्छा माध्यम है। यह प्रदूषण से बचाने में काफी मदद करता है और साथ ही स्वास्थ को कम नुकसान होतो है।
  3. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं : सांसों के माध्यम से प्रदूषण वाली हवा हमारे शरीर के अंदर जाती है, ऐसे में पानी उस जहरीली हवा को बाहर करने में काफी हद तक काम करता है। इसलिए पानी पीना कम न करें।
  4. विटामिन C वाली चीजें ज्यादा खाएं : अगर प्रदूषण से बचना है तो अपनी डाइट में विटामिन C वाली चीजों का ज्यादा सेवन करें जैसे कि आंवला आदि सभी।

एयर प्यूरीफायर का इस्माल करें : अपने घर में अच्छी क्वालिटी का एयर प्यूरीफायर लगवाएं, जोकि प्रदूषण वाली हवा की गुणव्त्ता को सुधारकर आप तक अच्छी हवा को पहुंचाने काम करेगा। इससे प्रदूषण से काफी हद तक बचा जा सकता है।

Also Read :

Itvnetwork Team

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago