India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में सांसों पर एक तरह से पाबंदी लगा हुआ है। हवा की गुणवत्ता इतनी खराब है कि लोगों को घर से निकलते ही बीमार बना रही है। चारों तरफ धुंध छाया हुआ है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल वायु प्रदूषण से कोई निजात नहीं मिलने वाला है। अगले तीन दिनों तक शहर का प्रदूषण स्तर इसी तरह खतरनाक रहेगा।
पराली ने दिल्ली को बनाया दमघोंटूं
बता दें कि पंजाब-हरियाणा में जालाए जा रहे पराली ने दिल्ली का दम घोंट दिया है। वहीं तामान की कमी और हवा का न चलना प्रदूषण बढ़ने की वजह है। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को AQI 415 दर्ज किया गया। शुक्रवार को, दिल्ली में AQI 468 दर्ज किया गया, जो लगभग दो वर्षों में सबसे अधिक है।
इन जगहों पर AQI ?
शनिवार शाम 4 बजे 34 कार्यरत प्रदूषण निगरानी स्टेशनों में से 23 “गंभीर” श्रेणी में थे। शादीपुर (475) और आनंद विहार (473) में एक्यूआई सबसे खराब स्थिति में था। ग्रेटर नोएडा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) देश में सबसे प्रदूषित शहर था – 490 की एक्यूआई के साथ।नोएडा में 408 का एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि गुरुग्राम में 404 का एक्यूआई दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29।5 डिग्री सेल्सियसदर्ज रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।वहीं, न्यूनतम तापमान 16।6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।रविवार को भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। बता दें कि दिल्ली ने पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीएस-3 और बीएस-4 बसों पर पाबंदी लगा दी है।
यह भी पढ़ेंः-
- Nurses Murdered Patients: इंसुलिन से मरीज़ों की हत्या करने वाली अमेरिकी नर्स ने अपने बयान में कही ये बड़ी बात
- China and Canada: दक्षिण चीन सागर के ऊपर कनाडाई हेलीकॉप्टर दिखने पर भड़का चीन, रक्षा मंत्रालय ने कही बड़ी बात