India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर शुक्रवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-III) लागू कर दिया गया है। इसके तहत बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस फैसले के बाद करीब पांच लाख वाहन सड़कों से हट गए हैं। सरकारी आदेश के अनुसार, इस नियम का उल्लंघन करने पर वाहन मालिकों पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 194(1) के तहत ₹20,000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
राजधानी में दो लाख से अधिक बीएस-3 पेट्रोल और तीन लाख से ज्यादा बीएस-4 डीजल वाहन पंजीकृत हैं, जिनका संचालन अब प्रतिबंधित है। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं से जुड़े वाहनों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। साथ ही, सार्वजनिक परिवहन की सीमित क्षमता और पर्यावरणीय बसों की अनुपलब्धता के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
NCRTC का बड़ा फैसला, 1.5 लाख तक का इनाम जीतने का सुनहरा मौका, जानिए कैसे ?
दिल्ली के बाहर पंजीकृत बीएस-3 और उससे नीचे के डीजल वाहन, जो आवश्यक वस्तुएं या सेवाएं नहीं पहुंचा रहे, उन्हें भी दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा, एनसीआर से आने वाली डीजल बसों को भी केवल बीएस-6 मानकों वाले वाहनों को ही राजधानी में प्रवेश की अनुमति है।
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है, जिससे स्थिति और चिंताजनक हो गई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने इस स्थिति को देखते हुए शुक्रवार सुबह से जीआरएपी-III लागू किया। इस फैसले का उद्देश्य वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकना है। दिल्लीवासियों के लिए यह प्रतिबंध वायु प्रदूषण से राहत दिलाने का प्रयास है, लेकिन इसके साथ ही चुनौतियां भी खड़ी हो गई हैं।
खाने की इन 4 चीजों की वजह से कलियुग में घटती जा रही है उम्र,…
India News(इंडिया न्यूज) mp news: उज्जैन में कुत्तों के आतंक की घटनाएं कम नहीं हो…
India News (इंडिया न्यूज),Dehradun: देहरादून DM सविन बंसल की संस्तुति के बाद आबकारी सचिव ने…
UP Crime News: मैनपुरी के बेवर में जब एक महिला की तबियत खराब होती है…
India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में महंगाई को लेकर नए आंकड़े जारी हुए…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के बाराबंकी जिले में पुलिस टीम पर हमला करने वाले…