India News (इंडिया न्यूज), Delhi Pollution Update: : दिवाली के बाद दिल्ली में सांस लेना भी दूभर हो गया है। पिछले दिनों कुछ सुधार दर्ज की गई थी लेकिन वापस हालात जस के तस हो गए हैं। मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। जिससे दिल्ली के वायुमंडल में एक बार फिर स्मॉग की चादर बिछ रही है। इससे दृश्यता में लोगों को परेशानी होने लगी है। साथ ही हवा भी दमघोंटू हो रही है। हालात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बीते मंगलवार को राजधानी के पांच इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 या उससे ऊपर यानी “गंभीर” श्रेणी में दर्ज किया गया है। अनुमान है कि आगामी कुछ दिनों तक दिल्लों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिलने वाली है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के जारी रिपोर्ट पर नजर डालें तो,
- दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह AQI 450 के पार
- आनंद विहार में AQI 378,
- आरके पुरम में AQI 400,
- पंजाबी बाग में AQI 428
- आईटीओ में AQI 336 रहा
आने वाले दिनों में मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के साथ साथ कोहरा भी छाने की उम्मीद जताई है।
स्मॉग की परत
बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर
लोगों को उम्मीद थी कि प्रदूषण का स्तर कम हो जाएगा लेकिन यह लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिनों में इसका स्तर और बढ़ गया है। रविवार में दिल्ली का एक्यूआई 301 दर्ज हुआ। जबकि सोमवार को 47 अंकों की बढ़ोतरी के साथ यह 348 के पर पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बीते कल यानि मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 372 दर्ज रहा। जो कि ”बहुत खराब” श्रेणी में है। चौबीस घंटे के भीतर इसमें 24 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
इन इलाकों की हालात खराब
दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं जहां की हवा मंगलवार को ”गंभीर” श्रेणी में पहुंच गई जिसके तहत;
- पंजाबी बाग,
- जहांगीरपुरी,
- बवाना,
- वजीरपुर
- मुंडका
यहां हवा सबसे खराब
- पंजाबी बाग – 407
- जहांगीरपुरी – 404
- बवाना – 427
- मुंडका – 417
- वजीरपुर – 400
AQI कब अच्छा, कब खराब
- एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’,
- 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’,
- 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’,
- 201 से 300 के बीच ‘खराब’,
- 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’
- 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’
यह भी पढ़ें:-