होम / Delhi Pollution ‘एंटी ओपन बर्निंग’ की तैयारी

Delhi Pollution ‘एंटी ओपन बर्निंग’ की तैयारी

Amit Sood • LAST UPDATED : November 10, 2021, 11:19 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Delhi Pollution राजधानी में प्रदूषण बढ़ने के कारण उसे रोकने के ठोस कदम उठाए जा रहे हैं जिसको लेकर दिल्ली सरकार द्वारा 11 नवंबर से 11 दिसंबर तक ‘एंटी ओपन बर्निंग’ अभियान चलाएगी। जिसमें 10 विभागों की 550 टीमें नजर रखेंगी। 304 टीमें दिन और 246 टीमें रात में गश्त करेंगी। इसके अलावा सरकार ने कोयला भट्ठियों और डीजल जेनरेटर पर रोक लगाने, मेट्रो व बस के फेरे बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।

सभी विभाग संयुक्त रूप से करेंगे काम (Delhi Pollution)

दिल्ली सचिवालय में बैठक हुई जिसमें पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि खुले में कूड़ा जलाने से रोकने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, सभी निगम, कैंट बोर्ड और अन्य विभाग संयुक्त रूप से काम करेंगे। वहीं दिल्ली ग्रीन ऐप बनाया गया है जिस पर खुले में कूड़ा जलाने की शिकायत लोग कर सकेंगे। साथ ही एसडीएम को कहा कि सोसायटियों में तैनात गार्ड को हीटर उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे रात में अलाव न जलाएं। वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने रेस्तरां में कोयले व लकड़ी जलाने पर रोक लगा दी है। बता दें कि ग्रेप 2.0 के अगले दौर में खुले में जनरेटर चलाने, कोयले से चलने वाले केंद्रों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। आरडब्ल्यूए को भी अपने कर्मचारियों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें हीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जाएंगे।

Also Read : यूपी के 9 रेलवे स्टेशन और 7 प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें