India News (इंडिया न्यूज़),Delhi PWD Roads: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके जेल में होने की वजह से कई काम रुके थे, लेकिन अब 3-4 महीनों के अंदर सभी अधूरे काम पूरे कर दिए जाएंगे। शुक्रवार (27 सितंबर) को रोशनारा रोड का दौरा करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 3-4 दिनों में सड़कों का आकलन किया जाएगा, और युद्धस्तर पर टूटी हुई सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी।
केजरीवाल, सीएम आतिशी के साथ शहर की सड़कों का निरीक्षण करने पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने आतिशी से अगले 3-4 दिनों में पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों का आकलन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि उनके सभी विधायक और मंत्री भी सड़कों पर उतरकर मूल्यांकन करेंगे ताकि मरम्मत का काम जल्द पूरा हो सके।
केजरीवाल ने कहा, “मेरे जेल में होने की वजह से कई काम रुके रहे, लेकिन अब मैं वापस आ गया हूं और सभी रुके हुए काम जल्द से जल्द पूरे किए जाएंगे।” उन्होंने आश्वासन दिया कि राजधानी में किसी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि टूटी सड़कों की मरम्मत अगले कुछ महीनों में हो जाएगी।
एमसीडी हाउस में स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव पर केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि एमसीडी कानून के अनुसार सत्र बुलाने का अधिकार केवल मेयर को है, लेकिन एलजी ने सत्र बुलाकर कानून का उल्लंघन किया है। उन्होंने इस चुनाव को असंवैधानिक और गैरकानूनी करार दिया और कमिश्नर से चुनाव ना कराने की अपील की है।
Road Accident in Delhi: मथुरा रोड पर ट्रक-डंपर की भीषण टक्कर, ओखला तक लगा लंबा जाम
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…