India News (इंडिया न्यूज),Delhi Road Accident: दिल्ली में रविवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में महिला हेड कॉन्स्टेबल सतीश कुमारी ने अपनी सूझबूझ और तेजी से कार्रवाई करते हुए एक युवक की जान बचाई। घटना एयरफोर्स स्टेशन पालम गेट के पास की है, जहां दो बाइकें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे एक बाइक सवार अमित डोगरा गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। हादसे के वक्त वहां ड्यूटी पर तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल सतीश कुमारी ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और राहगीरों की मदद से घायल युवक को सड़क के किनारे सुरक्षित जगह पर ले जाकर CPR देना शुरू किया।

CPR से युवक को आया होश

सीपीआर देने के कुछ ही पलों में घायल युवक को होश आ गया, जिससे वहां मौजूद लोग राहत महसूस करने लगे। महिला कॉन्स्टेबल सतीश कुमारी ने तुरंत पीसीआर वैन की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाने का प्रबंध किया। ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत सतीश कुमारी ने यह कार्य कर एक मिसाल कायम की है। उनकी इस सराहनीय कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उनकी प्रशंसा की है। स्पेशल सीपी अजय चौधरी और एडिशनल सीपी सत्यवीर सिंह कटारा ने भी सतीश कुमारी के इस कार्य को सलाम किया और उनके योगदान को सराहा।

छठ पूजा के दौरान कुता बना हेलीकॉप्टर? वायरल विडीयो देख दंग रह गए लोग!

लोगों ने महिला कॉन्स्टेबल को बताया ‘देवदूत’

इस साहसी कार्य के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने सतीश कुमारी को देवदूत की उपमा दी। उन्होंने अपनी सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए एक युवा की जान बचाई, जो कि दिल्ली पुलिस के समर्पण और सेवा भावना का उदाहरण है।

AAP नेताओं पर वीरेंद्र सचदेवा का कड़ा प्रहार, कहा – ‘दिल्ली सरकार अपने वादों को…’