इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Delhi Road Accident) : दिल्ली में ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। इनमें से चार की मौत हो गई है। पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में कल आधी रात को यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसा उस समय हुआ जब ट्रक रेडलाइट पार कर रहा था। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद बुरी तरह जख्मी लोगों को समीप के जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस बीच एक व्यक्ति ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। चौथे व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान होत हो गई।
पुलिस उपायुक्त आर सत्यसुंदरम के अनुसार रात को लगभग एक बजकर 50 मिनट पर पुलिस को हादसे की सूचना मिली। सूचना देने वाले ने बताया कि सीमापुरी बस डिपो के समीप डिवाइडर पर सो रहे छह लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया गया है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां ट्रक खड़ा था और उसका चालक फरार था। पुलिस ने सभी घायलों व मृतकों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। दो की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान शालीमार गार्डन के राहुल (45) और सीमापुरी के रहने वाले शाह आलम (38), छोटे खान (25) और करीम (52), के रूप में हुई है। घायलों में तुलसी निकेतन का रहने वाला 16 वर्षीय मनीष और ताहिरपुर निवासी प्रदीप (30) है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)…
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: ग्रह-नक्षत्रों के विशिष्ट खगोलीय संयोग से 144 वर्ष बाद पड़…
कनाडा का अगला संघीय चुनाव 20 अक्टूबर, 2025 को या उससे पहले होने वाला है।हाउस…
India News (इंडिया न्यूज़),Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत…
53 वर्षीय नेता ने ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, "मैं पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज़),Yati narsinghanand saraswati: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद के भड़काऊ…