India News (इंडिया न्यूज़),Delhi: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली पुलिस से पूछा कि, दिल्ली में पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंध को वह कैसे लागू करने जा रही है, उसकी रणनीति क्या है? इसके सम्बन्ध में दिल्ली (Delhi) पुलिस को बृहस्पतिवार को लिखित जानकारी देने के लिए भी कहा गया है। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएस बोपन्ना की पीठ, भारत में पटाखों की बिक्री, खरीद और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।

गोपाल शंकरनारायणन ने कहा- ‘कानून की धज्जियां उड़ाई गयी हैं’

नाबालिग याचिकाकर्ता के अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने कहा कि, अदालत के निर्देशों के बावजूद दिल्ली एनसीआर में खुलेआम पटाखों का व्यापार हो रहा है और कानून की धज्जियां उड़ाई गयी हैं। मैंने दिल्ली (Delhi) में पटाखे फोड़े जाने की मीडिया रिपोर्ट भी पेश की है। प्रतिबंध के बावजूद भी उन्हें दिल्ली में लाया कैसे गया? उनमें से कई में बेरियम भी है। दिल्ली पुलिस और एनसीआर में अन्य एजेंसियों को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। क्येंकि इनकी लापरवाही के कारण ही ऐसा हुआ है।

दिल्ली पुलिस से आज 3 बजे तक मांगा गया जवाब

जस्टिस बोपन्ना ने कहा, जहां तक दिल्ली (Delhi) की बात है तो इस साल किसी भी हालत में प्रतिबंध जारी रहेगा, लेकिन चिंता का विषय यह है कि, अगर प्रतिबंध है तो ऐसा होता कैसे है? इसका जवाब देना होगा। पीठ ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में अपनी कार्ययोजना से बृहस्पतिवार दोपहर 3 बजे अदालत को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं।

दिल्ली में बढ़ रहे फेफड़ों और कैंसर के मामले

शंकरनारायणन ने दिल्ली (Delhi) के चिंताजनक वायु प्रदूषण के स्तर पर एक रिपोर्ट पढ़ी और एआईएमएस और गंगाराम अस्पताल के पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ की एक रिपोर्ट का हवाला भी दिया है। जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि, दिल्ली में फेफड़ों और कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं जो कि एक चिंता का विषय है। शंकरनारायणन ने बताया कि, डॉक्टर ने कहा है कि, ‘जब वह एनसीआर क्षेत्र के बच्चों के फेफड़ों का ऑपरेशन करते हैं तो वह ग्रे होता है, जबकि इसे चमकीला गुलाबी होना चाहिए।’

ये भी पढ़ें-