India News, (इंडिया न्यूज), Delhi School Bomb Threat, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के आर के पुरम में दिल्ली पुलिस स्कूल में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब संस्थान के परिसर में बम से उड़ाने की चेतावनी मिली। धमकी की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है। खबर एजेंसी ANI को पुलिस ने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी छात्रों को स्कूल परिसर से बाहर निकाल लिया गया।

ली जा रही गहन तलाशी

पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान शुरू हो गया है और अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।पिछले साल मई में दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर पुलिस ने ईमेल धमकी को अफवाह घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बाद में पता चला कि ई-मेल एक छात्र की ईमेल आईडी से भेजा गया था। पिछले साल अप्रैल में राष्ट्रीय राजधानी के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को भेजा गया ऐसा ही ईमेल भी फर्जी निकला था। फिलहाल आगे की अपडेट जारी है।

Also Read: