India News (इंडिया न्यूज), Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामलों ने लोगों के बीच भय का माहौल पैदा कर दिया था। ऐसे में जांच-पड़ताल के दौरान दिल्ली पुलिस ने इन मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें, पुलिस के अनुसार, ये धमकियां महज अफवाह फैलाने और अराजकता का माहौल बनाने के लिए दी जा रही थीं।

MP News: PM मोदी पर भड़के कांग्रेस नेता, बोले- नफरत के जिन्न बाहर निकालना आसान, काबू करना मुश्किल

कैसे शुरू हुआ मामला

जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली के विभिन्न स्कूलों को ईमेल और फोन कॉल्स के जरिए बम की धमकियां मिल रही थीं। इसके साथ-साथ इन धमकियों के बाद स्कूल प्रशासन और बच्चों के माता-पिता के बीच खौफ का माहौल बन गया। धमकी की खबर के बाद ही बच्चों को तुरंत स्कूल से बाहर निकाला जाता था, और पुलिस और बम निरोधक दस्ते को बुलाया जाता था। हालांकि, हर बार जांच के बाद ये धमकियां झूठी पाई गईं। पुलिस के अनुसार, इन धमकियों का मकसद स्कूलों में दहशत फैलाना और व्यवस्था को बाधित करना था। आगे जांच में यह भी पता चला है कि कुछ मामलों में धमकियां विदेश से भी दी गई थीं।

पुलिस की जांच और खुलासा

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ईमेल और फोन कॉल्स की जांच की। बता दें, जांच में पाया गया कि ये धमकियां कुछ शरारती तत्वों द्वारा दी जा रही थीं, जो साइबर तकनीक का इस्तेमाल कर अपने ठिकाने छुपाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने इनमें से कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है। दुसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी संस्थानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

UPPSC PCS Prelims Exam 2024: UPPSC PCS उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ इसे ले जाना अनिवार्य