India News (इंडिया न्यूज़),Delhi School Phone: दिल्ली के स्कूल (Delhi School Phone) में बढ़ते मोबाइल फोन के उपयोगा को देखते हुए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूल परिसर में मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित लगाने का निर्णय लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा निदेशालय ने सरकारी सहायता प्राप्त व निजी स्कूल संचालकों को स्कूल में मोबाइल फोन के न्यूनतम उपयोग के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए दिल्ली स्कूल शिक्षा एक्ट 1973 का हवाला दिया है। इसके साथ हीं निदेशालय ने जारी निर्देश में बच्चे स्कूल परिसर में मोबाइल फोन न ले जाएं इसके लिए अभिभावकों को भी सचेत किया है।
जारी निर्देश के अनुसार बता दें कि, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि, मोबाइल फोन के उपयोग से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार के प्रभाव हो सकते हैं। फोन के अत्यधिक उपयोग से तनाव, चिंता, सामाजिक अलगाव, नींद ना आना जैसे परिणाम हो सकते हैं।यह सीखने की प्रक्रिया में भी प्रभाव डालता है। इससे बुलिंग या उत्पीड़न की घटनाएं हो सकती हैं। अनुचित फोटो खींची जा सकती है या फिर अनुचित सामग्री की रिकॉर्डिंग व अपलोड किया जा सकता है। इसलिए स्कूल परिसरों में मोबाइल फोन के उपयोग को निश्चित रूप से नियंत्रित करने की आवश्यकता है। ऐसे में स्कूली शिक्षा से जुड़े सभी हितधारकों जैसे छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, स्कूल प्रमुखों को स्कूलों में मोबाइल फोन के न्यूनतम उपयोग पर आम सहमति बनाने की आवश्यकता है। जिससे छात्रों के लिए स्कूल में बेहतर वातावरण तैयार हो सके।
दिल्ली शिक्षा निदेशालय बच्चों के अभिभावकों के लिए भी एक निर्देश जारी किया है। जिसमें अभिभावकों से अनुरोध किया है कि, वे यह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे स्कूल परिसर में मोबाइल फोन न ले जाएं। यदि छात्र स्कूल में मोबाइल फोन लाते हैं तो स्कूल अधिकारियों को लॉकर या अन्य प्रणाली का उपयोग करके उसे सुरक्षित रूप से जमा कराने की व्यवस्था करनी होगी। स्कूल छोड़ते समय छात्रों को वापस किया जाए।
कक्षाओं में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से सख्ती से परहेज किया जाए। इसके अलावा शिक्षक, अन्य कर्मचारी भी शिक्षण, खेल के मैदान, लैब व लाइब्रेरी में भी इसका प्रयोग ना करें। स्कूलों को कहा गया है कि स्कूल छात्रों के माता-पिता के लिए हेल्पलाइन नंबर दे सकते हैं, जहां से छात्र आपातकालीन स्थिति में कॉल प्राप्त व कर सकते हैं। इस संबंध में निदेशालय ने सभी स्कूलों को स्पष्ट किया है कि इस जानकारी को छात्रों व अभिभावकों तक पहुंचाएं और इसके लिए जरूरी कदम उठाएं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ओपन परीक्षा में एडमिशन दिलाकर…
Global Passport Index: वर्ष 2025 के सूचकांक के अनुसार भारत 85वें स्थान पर है जबकि…
इजरायल की तरफ से जारी किए गए ग्रेटर इजरायल मैप की बात करें तो ग्रेटर…
DRDO Himkavach: सियाचिन की कड़कती ठंड में अब सेना का सुरक्षाकवच बनेगा ये DRDO का…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: बस्सी-अवाहदेवी सड़क पर चंबोह के पास पुल का निर्माण…
Delhi Election 2025: दिल्ली दंगों के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के मामले…