India News (इंडिया न्यूज),Delhi Tomatoes Price Hike: दिल्ली में नवरात्रि के दौरान टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे आम जनता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। टमाटर की कीमतें इस समय 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी हैं, जो सेब की कीमत से भी अधिक है।
जानाकरी के मुताबिक टमाटर की इस बढ़ती कीमत का मुख्य कारण सब्जी मंडियों में इसकी आपूर्ति में कमी है। गाजीपुर, ओखला और आजादपुर मंडियों में पहले जहां रोजाना 35 से 40 गाड़ियां टमाटर की उतरती थीं, वहीं अब यह संख्या घटकर 15 से 20 रह गई है। आपूर्ति में इस कमी का कारण मानसून के बाद फसल उत्पादन में आई गिरावट और परिवहन में आ रही दिक्कतें हैं।
सब्जी मंडियों में टमाटर की थोक कीमतें 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक हैं, जबकि खुदरा बाजार में यह 100 से 120 रुपये तक बिक रहा है। आमतौर पर टमाटर हर रसोई की ज़रूरत मानी जाती है, लेकिन इस महंगाई के चलते यह अब आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है। बढ़ती कीमतों के कारण खरीदारों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे दुकानदार भी परेशान हैं।
इस समय टमाटर की कीमतें सेब से ज्यादा होने के साथ ही अन्य सब्जियों की कीमतें भी बढ़ी हुई हैं, हालांकि लहसुन के दाम में गिरावट आई है। पहले 300 रुपये किलो बिकने वाला लहसुन अब 200 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, लेकिन टमाटर की बढ़ती कीमतें सब्जियों की खरीदारी को प्रभावित कर रही हैं। इस स्थिति से दिल्ली के कई परिवार अपने बजट पर असर महसूस कर रहे हैं, और आने वाले समय में अगर सप्लाई की स्थिति नहीं सुधरी तो टमाटर की कीमतें और भी बढ़ सकती हैं, जिससे यह सामान्य रसोई से गायब होने की कगार पर है।
भारतीय खेल जगत के सितारों ने 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में…
देवभूमि उत्तराखंड के गर्व और प्रसिद्ध पैरा शूटिंग कोच सुभाष राणा को माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी…
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के भव्य उद्घाटन की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं, और…
India News (इंडिया न्यूज़), Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश में एक बड़े घोटाले के केंद्र में…
"हम भारतीय खेलों के साथ बड़े हुए हैं, और खो-खो उनमें से एक है," कहते…
शारजाह वारियर्स ने ILT20 सीजन 3 की शुरुआत शानदार तरीके से की, जहां उन्होंने गुल्फ…