India News (इंडिया न्यूज),Delhi University Election Result: दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजों की घोषणा पर रोक जारी रखी है। सोमवार, 21 अक्टूबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने चुनाव में भारी धनराशि खर्च होने पर गंभीर सवाल उठाए और डीयू के सभी उम्मीदवारों को अगली सुनवाई में हाजिर होने का आदेश दिया। कोर्ट ने पूछा कि चुनाव प्रचार में करोड़ों रुपये कहां से आते हैं और किसने यह राशि छात्र नेताओं को उपलब्ध कराई।

नगर निगम को हुआ भारी आर्थिक नुकसान

सुनवाई के दौरान, याचिकाकर्ता प्रशांत मनचंदा के अनुसार, एमसीडी ने कोर्ट को बताया कि चुनाव के दौरान दिल्ली में बड़े पैमाने पर सरकारी संपत्तियों पर पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए, जिससे नगर निगम को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। एमसीडी का कहना है कि इन होर्डिंग्स और पोस्टरों की वजह से उसे करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसे साफ-सफाई और हटाने में खर्च करना पड़ा। कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि जब तक पूरी दिल्ली साफ नहीं होती, तब तक चुनाव परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे।

CG Weather: दिवाली से पहले बारिश के बढ़े आसार! जानें मौसम का हाल

नुकसान को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर

यह मामला पहली बार तब सामने आया जब 27 सितंबर को DUSU चुनाव के लिए मतदान हुआ, लेकिन बाद में चुनाव प्रचार में हुए बड़े खर्च और सरकारी संपत्तियों के नुकसान को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई। कोर्ट ने उसी वक्त मतदान के बावजूद मतगणना पर रोक लगा दी और कहा कि नतीजे तभी घोषित होंगे जब कोर्ट से अनुमति मिलेगी। इस मामले की अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी।

Ujjain Crime News: उज्जैन में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी का चाचा महाकाल थाने में पदस्थ