इंडिया न्यूज, दिल्ली।
Delhi Unlock देशभर में कोरोना केसों को लेकर उतार-चढ़ाव अभी जारी है, फिर भी सरकार रिहायतों के साथ फेस्टिवल और अन्य कार्यक्रम की इजाजत भी दी जा रही है। बता दें कि दिल्ली में बेशक छठ पूजा की इजाजत मिल गई है, लेकिन इस बार यमुना के किनारे छठ पूजा का आयोजन नहीं हो होगा।
पूजा घाट तैयार किए जाएंगे जहां सार्वजनिक तौर से छठ पूजा का आयोजन होगा। वहीं दिल्ली में सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स पूरी क्षमता के साथ 1 नवंबर से खोले जा सकते हैं, लेकिन कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराना जरूरी होगा। इसके अलावा शादियों और अंत्येष्टि में 200 लोग शामिल हो सकेंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।
Delhi Unlock चिन्हित स्थानों पर ही हो सकेगी छठ पूजा
डीडीएमए ने अपने आदेश में साफ कहा है कि इस वर्ष चिन्हित स्थानों पर छठ पूजा होगी। यमुना के किसी भी घाट पर छठ पूजा नहीं होगी। हर जिला मजिस्ट्रेट अपने इलाके में एमसीडी, डीडीए, डीजेबी, डीपीसीसी, वन विभाग, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग जैसी एजेसियों की मदद से पूजा घाटों का विकास करेगा।
Also Read : Aryan Khan जेल से बाहर आए, मन्नत के लिए रवाना
Connect With Us : Twitter Facebook