India News (इंडिया न्यूज),Delhi Vaishali Crime: दिल्ली और गाजियाबाद के बीच स्थित वैशाली इलाके में पुलिस ने देह व्यापार के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर इस घिनौने धंधे की संचालिका को गिरफ्तार किया और 4 महिलाओं को रेस्क्यू किया। सभी महिलाएं फ्लैट के कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिलीं। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

कौशांबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-3 की एल्कान सोसायटी में पिछले 8 महीनों से किराये के फ्लैट में देह व्यापार का यह धंधा संचालित हो रहा था। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने एक मुखबिर को निगरानी के लिए लगाया। मुखबिर ने आपत्तिजनक गतिविधियों की पुष्टि की तो पुलिस ने छापा मारकर महिलाओं को छुड़ाया और गिरोह की संचालिका को गिरफ्तार किया।

ग्राहकों को व्हाट्सऐप के जरिए बुलाया जाता था

संचालिका ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्हाट्सऐप पर लड़कियों की तस्वीरें स्टेट्स में लगाती थी। व्हाट्सऐप कॉल पर डील तय कर ग्राहक फ्लैट पर बुलाए जाते थे। रेस्क्यू की गई महिलाओं ने बताया कि 30 मिनट के लिए 2,000 रुपये और पूरी रात के लिए 5,000 रुपये तक वसूले जाते थे। ग्राहकों से मिले पैसे का एक हिस्सा लड़कियों को दिया जाता था।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में योग करते दिखे विदेशी सनातनी | Prayagraj | Sanatan | India News

पुलिस की जांच जारी

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि संचालिका ने फ्लैट के मालिक से किराये का वेरिफिकेशन कराया था या नहीं। साथ ही, ग्राहकों की एंट्री सोसायटी में बिना रोक-टोक कैसे होती थी, इसकी जांच की जा रही है। रेस्क्यू की गई महिलाओं का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उनके बयान दर्ज किए गए हैं।

पॉश इलाकों को बनाया निशाना

रेस्क्यू की गई महिलाओं ने खुलासा किया कि वैशाली का इलाका पॉश होने के कारण यहां बड़े घरों के ग्राहक आते थे। संचालिका ने इस सुविधा का फायदा उठाकर लंबे समय तक यह गोरखधंधा चलाया, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उसका खेल खत्म हो गया।

प्रयागराज आने वाले यात्रीगण ध्यान दें, इस वजह से 29 ट्रेनें हुई रद्द; पढ़े क्या है पूरी खबर