India News (इंडिया न्यूज),Delhi Vasant Kunj Blast: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक घर में हुए जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। यह विस्फोट घर के चौथी मंजिल पर स्थित एक कमरे में हुआ जिसके बाद भीषण आग भड़क उठी। आग में चार लोग बुरी तरह झुलस गए जिनमें से एक की मौत हो गई।
धमाके के बाद लगी भीषण आग
वसंत कुंज के शनि बाजार रोड स्थित मकान नंबर 88/9 में अचानक हुए इस धमाके से आग लग गई जिसने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग पर काबू पाने के बाद चार लोगों को जली हुई और बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। 20 वर्षीय सन्नी, 40 वर्षीय अनिता, 35 वर्षीय आकाश मंडल और 45 वर्षीय लक्ष्मी मंडल को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया।
Delhi Kishangarh Fire News: दिल्ली के किशनगढ़ में फ्लैट में लगी आग, एक की मौत, 3 घायल
मौके पर एक की मौत
डॉक्टरों ने सन्नी को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति 90 प्रतिशत तक झुलस गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बाकी दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं और बेहोशी की हालत में हैं।
3 दिन पहले रोहिणी में भी हुआ था धमाका
दिल्ली में यह घटना तीन दिन पहले हुए रोहिणी धमाके के बाद हुई है जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल के पास धमाका हुआ था। उस धमाके में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन उसकी जांच अब भी जारी है। NIA और खुफिया एजेंसियां दोनों मामलों की गहन जांच में जुटी हैं।