India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में नकली दवाओं की आपूर्ति का मुद्दा गर्म है। नकली दवाओं के मामले में दिल्ली सरकार फंसती नजर आ रही है। निगरानी विभाग ने मामले को सीबीआई से जांच के लिए गृह मंत्रालय को भेज दिया है।
घोटाले की जांच का सामना कर रही दिल्ली सरकार
ऐसे में अब शराब नीति से जुड़े घोटाले की जांच का सामना कर रही दिल्ली सरकार को एक और जांच का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि इससे पहले, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले हफ्ते उन दवाओं की कथित आपूर्ति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जो गुणवत्ता मानक परीक्षण में विफल रही थीं और जीवन के लिए खतरा होने की संभावना थी।
बता दें कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले हफ्ते उन दवाओं की कथित आपूर्ति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी जो गुणवत्ता मानक परीक्षण में विफल रही थीं और जीवन के लिए खतरा होने की संभावना थी। अब निगरानी विभाग ने भी इस मामले को सीबीआई से जांच के लिए गृह मंत्रालय को भेज दिया है। ऐसे में दिल्ली सरकार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़ेंः-
- Ramlala Pran Pratishtha: सबसे पहले ये पांच लोग कर सकते हैं राम लला का दर्शन, गर्भगृह में रहेंगे मौजूद
- Bharat Nyay Yatra: भारत न्याय यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा ? जानें जनता की राय