India News Delhi(इंडिया न्यूज)Delhi Water Shortage: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 25 और 26 सितंबर को पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने यह जानकारी दी है। विभाग पाइपलाइन की मरम्मत का काम करेगा। जिसके चलते रोहिणी सेक्टर-9, सेक्टर-11, सेक्टर-13, सेक्टर-16, सेक्टर-17, ईएसआई अस्पताल, रिठाला गांव और आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी।

इन इलाकों में आपूर्ति होगी बाधित

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में 18 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हैदरपुर वाटर वर्क्स-II से 1100 मिमी रोहिणी पानी की मुख्य लाइन पर इंटरकनेक्शन का काम किया जाएगा। जिसके चलते 25 सितंबर को सुबह 10 बजे से 26 सितंबर को सुबह 4 बजे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने कहा?

दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के लोगों से पानी बचाने और उसे बेवजह बर्बाद न करने की अपील की है। अगर इसके बाद भी लोगों को पानी की समस्या होती है तो वे डीजेबी हेल्पलाइन पर कॉल करके पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं।

Anuppur News: डीजल चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, जानें क्या है मामला