Hindi News / Delhi / Delhi Water Supply Important News For Delhiites There Will Be Water Shortage In These Areas On Holi Jal Board Gave This Big Reason

Delhi Water Supply: दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर; होली पर इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत, जल बोर्ड ने बजाई ये बड़ी वजह

Delhi Water Supply: जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का इस्तेमाल समझदारी से करें और आवश्यकतानुसार ही उपयोग करें। यदि इस बीच किसी भी इलाके में पानी की आपूर्ति में समस्या आती है, तो लोग दिल्ली जल बोर्ड के टोल-फ्री नंबर 1916 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, व्हाट्सएप के माध्यम से भी 9650291021 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Water Supply: दिल्ली में होली के त्योहार पर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने जानकारी दी है कि 14 और 15 मार्च को दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। इसका कारण अंडरग्राउंड रिजर्वायर (यूजीआर) और पंपिंग स्टेशनों की वार्षिक सफाई है। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति टैंकरों के माध्यम से की जाएगी।

 इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, 14 मार्च को वसंत कुंज सेक्टर सी-वन और शालीमार बाग बीपीएस में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। वहीं, 15 मार्च को वसंत कुंज सेक्टर डी-7 और डी-8, घिटोरनी गांव, शालीमार बाग बीपीएस, पीतमपुरा, मुनिरका डीडीए फ्लैट्स, ईस्ट ऑफ कैलाश, मदनगिरी, मनसा राम पार्क, ककरोला, द्वारका और मटियाला जैसे इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। होली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर जल संकट से बचाव के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों में टैंकर से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की है।

अगर काम में हुई कोई खामी तो होगा बड़ा एक्शन’, Pravesh Verma ने अधिकारियों को दी चेतावनी, लापरवाही पर PWD इंजीनियर को दी ऐसी सजा

Delhi Water Supply: दिल्लीवालों के लिए जरूरी खबर; होली पर इन इलाकों में होगी पानी की किल्लत

खुशखबरी जयपुर में खुली रहेंगी शराब की दुकानें, चप्पे-चप्पे पर पुल‍िस तैनात ,ड्रोन से न‍िगरानी

जल बोर्ड ने लोगों से की अपील

जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का इस्तेमाल समझदारी से करें और आवश्यकतानुसार ही उपयोग करें। यदि इस बीच किसी भी इलाके में पानी की आपूर्ति में समस्या आती है, तो लोग दिल्ली जल बोर्ड के टोल-फ्री नंबर 1916 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, व्हाट्सएप के माध्यम से भी 9650291021 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। जल बोर्ड ने लोगों को पहले से पानी संग्रहित करने की सलाह दी है, ताकि त्योहार के दिन परेशानी से बचा जा सके। साथ ही, यह भी आग्रह किया गया है कि टैंकरों से जल वितरण के दौरान सहयोग बनाए रखें।

ट्रक में मूंगफली की बोरियों के बीच छिपा रखी थी ऐसी चीज, फटी रह गईं पुलिस की आंखें, चारों तरफ मच गया हंगामा

 

 

Tags:

Delhi Water SupplyWater Supply on Holi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue