India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सुबह और देर शाम को ठंड का अहसास होने लगा है, जबकि दिन के समय तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। इस बदलते मौसम के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई लोग सर्दी, खांसी और गले में खराश जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। आईएमडी के अनुसार, नवरात्र के बाद ठंड का असर और ज्यादा महसूस किया जाएगा। हालांकि, शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा।

वायु प्रदूषण का बढ़ता खतरा

वहीं, मौसम के साथ-साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में प्रदूषण विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तय मानकों से काफी ज्यादा है। शुक्रवार सुबह मुंडका में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 320 दर्ज किया गया, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है। वहीं, अलीपुर में AQI 202 और आनंद विहार में 209 दर्ज किया गया। दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI 160 से 200 के बीच रहा। गुरुवार शाम चार बजे दिल्ली का औसत AQI 161 था, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना है।

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल किमतों में आया उछाल, जानें आपके शहर में कितना बड़ा दाम

स्वास्थ्य पर प्रभाव

मौसम में इस बदलाव और प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने लोगों की सेहत पर बुरा असर डाला है। जहां एक ओर ठंड और गर्मी के उतार-चढ़ाव से लोग बीमार हो रहे हैं, वहीं प्रदूषण के कारण सांस की बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय दिल्लीवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है।

‘फिर से जिंदगी मिली…’, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के इतने महिने बाद Rohit Sharma बताई दिल की बात