India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली में बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। बारिश के थमने के बाद, तेज धूप के चलते राजधानी का तापमान लगातार बढ़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। हवा में नमी का स्तर भी 92 से 41 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बृहस्पतिवार को भी आसमान साफ रहेगा और पूरे दिन धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद जताई गई है।
Rajasthan Weather: मानसून के बाद गर्मी की दस्तक! जानिए कब होगी बारिश और कितना बढ़ेगा तापमान
जैसे-जैसे मौसम शुष्क हो रहा है, प्रदूषण स्तर भी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 172 दर्ज किया गया, जो मंगलवार को 151 और सोमवार को 127 था। इससे पहले रविवार को यह 76 था, यानी सिर्फ तीन दिनों में प्रदूषण स्तर में 96 अंकों की बढ़ोतरी हो चुकी है। विशेषज्ञों के मुताबिक, बारिश के बंद होने और साफ मौसम के चलते हवा में प्रदूषक कणों की मात्रा बढ़ने लगी है, जो आने वाले दिनों में और भी बढ़ सकती है।
इस बार दिल्ली में मानसून की विदाई सामान्य से करीब एक हफ्ते की देरी से हुई है। आमतौर पर 25 सितंबर तक मानसून दिल्ली से विदा हो जाता है, लेकिन इस साल सामान्य 640.3 मिमी की तुलना में 1029.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। अतिरिक्त बारिश के बावजूद, अब मौसम शुष्क हो गया है, और प्रदूषण बढ़ने की संभावना प्रबल हो रही है।
India News RJ (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav in Jaipur: यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म…
Sikandar Khan Lodi Death Anniversary: सिकंदर लोदी ने सरकारी संस्थाओं के रूप में मस्जिदों को…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Bhopal: कश्मीर में हो रही बर्फबारी से MP में ठिठुरन…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Raebareli Crime News: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब का…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: गबन के आरोप में मध्य प्रदेश के सागर सेंट्रल जेल…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट में अभी कुछ दिनों पहले मुस्लिम कट्टर पंथी…