Hindi News / Delhi / Delhi Weather News Today Combination Of Clouds And Heat In Delhi Possibility Of Light Rain On March 14 Know What Will Be The Weather Today

Delhi Weather News Today: दिल्ली में बादल और गर्मी का मेल, 14 मार्च को हल्की बारिश की संभावना, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Delhi Weather News Today: मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, 14 मार्च को हल्की बारिश के आसार भी जताए गए हैं 14 मार्च को हल्की बारिश के आसार भी जताए गए हैं

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News Today: दिल्ली में सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जिससे दिन के समय सूरज की तपिश का असर महसूस किया जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, 14 मार्च को हल्की बारिश के आसार भी जताए गए हैं, जिससे मौसम में हल्की ठंडक का अहसास हो सकता है।

सूरज की तीखी किरणों ने गर्मी का एहसास

रविवार को राजधानी में आसमान साफ रहा, लेकिन सूरज की तीखी किरणों ने गर्मी का एहसास कराया। अधिकतम तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम रहा। दिल्ली के प्रमुख इलाकों में रिज में सबसे अधिक तापमान 32.2 डिग्री, आया नगर में 31.9, लोधी रोड पर 31.8 और पालम में 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान में आया नगर सबसे ठंडा रहा, जहां 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में बदलने वाला है मौसम का मिजाज! इस दिन से तापमान में आएगी गिरावट, IMD ने दी चेतावनी

Delhi Weather News Today: दिल्ली में बादल और गर्मी का मेल, 14 मार्च को हल्की बारिश की संभावना

इधर दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, उधर Pakistan में मची तबाही, मंजर देख कांप गए लोग

राजधानी की हवा की गुणवत्ता चिंताजनक

हालांकि, राजधानी की हवा की गुणवत्ता चिंताजनक बनी रही। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 209 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है। शनिवार के मुकाबले इसमें 51 अंकों की बढ़ोतरी देखी गई। हवा की दिशा पूर्व रही और 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली। मौसम विभाग ने बुधवार तक हवा के मध्यम श्रेणी में पहुंचने की संभावना जताई है। एनसीआर क्षेत्र में गाजियाबाद सबसे प्रदूषित रहा, जहां एक्यूआई 272 दर्ज किया गया। वहीं, फरीदाबाद की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही, जहां एक्यूआई 95 रहा। गुरुग्राम में 225, ग्रेटर नोएडा में 142 और नोएडा में 124 एक्यूआई दर्ज किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की दिशा में बदलाव और रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण स्तर में सुधार हो सकता है।

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में आज होगी जमकर बारिश; प्रदेश में ठंड के आसार

Tags:

Delhi Weather News TodayWeather Update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue