India News(इंडिया न्यूज़),Delhi Weather News Today: दिल्ली में इस बार होली का त्योहार बादलों और हल्की बूंदाबांदी के बीच मनाए जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव से शुक्रवार की सुबह और शाम को राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि, इस मौसमी बदलाव से तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं आएगी।

पिछले दिन के मौसम का तापमान

गुरुवार को राजधानी के सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.5 डिग्री अधिक 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक था। आर्द्रता का स्तर 83 से 33 फीसदी के बीच रिकॉर्ड किया गया। दिनभर तेज धूप के बाद शाम के समय दिल्ली में हल्के बादलों की आवाजाही देखी गई और आयानगर समेत कुछ इलाकों में बहुत हल्की बूंदाबांदी हुई।

होली के मौके पर कच्चे तेल की कीमत में गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल का दाम

दिल्ली में 3 दिनों तक दिखेगा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों के दौरान दिल्ली पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर बना रहेगा। शुक्रवार की सुबह और शाम को हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं, जबकि दिन के समय बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और हवा की गति चार से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।

मौसम में आए बदलाव का वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा

मौसम में आए बदलाव का सकारात्मक असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 179 रहा, जो मध्यम श्रेणी में आता है। बुधवार को यह सूचकांक 228 था, यानी 24 घंटे के भीतर 49 अंकों का सुधार दर्ज किया गया। अनुमान है कि अगले दो दिनों तक वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास बना रह सकता है। इस बार दिल्ली में होली का त्योहार बदलते मौसम के बीच मनाया जाएगा, जहां हल्की बूंदाबांदी और बादलों की हलचल मौसम को खास बना सकती है।

UP Weather News Today: होली पर कैसा रहेगा UP का मौसम? गाजियाबाद समेत कई जिलों में बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट