Hindi News / Delhi / Delhi Weather News Today Weather Changing In Delhi Noida Sometimes Cloudy Possibility Of Light Drizzle Between 13 And 15 March

Delhi Weather News Today: दिल्ली-नोएडा में मौसम का बदलता मिजाज; कभी बादल, 13 से 15 मार्च के बीच हल्की बूंदाबांदी की संभावना

Delhi Weather News Today: हालांकि, इसके बावजूद गर्मी से खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक रहा।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather News Today: दिल्ली-एनसीआर में मार्च के महीने में मौसम लगातार बदलता नजर आ रहा है। कभी तेज धूप, कभी बादल, तो कभी तेज हवाएं—मौसम कई रंग दिखा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 13 से 15 मार्च के बीच राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।

जानिए पिछले दिन कैला रहा मौसम

हालांकि, इसके बावजूद गर्मी से खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को सुबह के समय धुंध छाई रह सकती है, जबकि दिन में बादल भी देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही हवाएं भी तेज चलेंगी। अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। 16 मार्च से मौसम साफ हो सकता है और तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में बदलने वाला है मौसम का मिजाज! इस दिन से तापमान में आएगी गिरावट, IMD ने दी चेतावनी

Delhi Weather News Today_ दिल्ली-नोएडा में मौसम का बदलता मिजाज

देशभर में बदलेगा मौसम का मिजाज,पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश और लू का अलर्ट

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 197 दर्ज हुआ

प्रदूषण का स्तर भी चिंता का विषय बना हुआ है। राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 197 दर्ज किया गया है, जो ‘सामान्य से खराब’ श्रेणी में आता है। इससे हवा की गुणवत्ता में सुधार की संभावना फिलहाल कम है। मौसम विशेषज्ञ स्काईमेट के अनुसार, पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 13 से 15 मार्च के बीच बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि, यह बारिश तापमान में ज्यादा कमी नहीं ला पाएगी, लेकिन हवाओं की ठंडक से थोड़ी राहत मिल सकती है। इस मौसम में तापमान का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। ऐसे में लोगों को गर्मी और ठंडी हवाओं के मिश्रण के लिए तैयार रहना होगा।

मूलांक 3 वालों के लिए खुशखबरी! आज बढ़ सकती है इनकम, जाने आज का अंक ज्योतिष भविष्यफल

 

Tags:

Delhi Weather News Todaydelhi weather update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue