India News(इंडिया न्यूज),Delhi Weather News: दिल्ली में ठंड का इंतजार अभी भी लंबा खिंचता नजर आ रहा है। राजधानी में मौसम गर्म बना हुआ है और दोपहर के समय तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को सुबह हल्की धुंध छाई रहने की संभावना है, जबकि दिन के समय आसमान साफ रहेगा और धूप निकली रहेगी। इससे दिल्ली में गर्माहट बरकरार रहेगी।

वायु गुणवत्ता भी खराब

पश्चिमी विक्षोभ न आने, लगातार तेज धूप और पूर्वी दिशा की हवाओं के कारण दिल्ली में तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री अधिक 20.3 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 94 से 49 प्रतिशत तक देखा गया। इसके साथ ही, दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी खराब बनी हुई है, जिससे लोगों को सांस लेने में मुश्किल हो सकती है।

Chhattisgarh Accident: सड़क हादसे में शख्स की दर्दनाक मौत! स्कूल से लौट रहा था घर

अगले तीन दिनों तक रहेगा तापमान में इजाफा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक हवा की दिशा पूर्वी रहने की संभावना है, जिससे तापमान सामान्य से ऊपर ही बना रहेगा। बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

Weather Update: पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी तो दिल्ली में गर्मी का एहसास, यूपी में छाया बारिश का सितम, जानें बाकी राज्यों का हाल