India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली में ठंड का कहर तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने बढ़ती सर्दियों को देखते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया है। बता दें, रविवार की रात न्यूनतम तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई, जिससे पारा 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। सोमवार की सुबह भी कंपकंपाने वाली ठंड महसूस की गई। ऐसे में, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अभी तक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम था। वहीं दूसरी तरफ, न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Bihar Weather: पटना सहित बिहार के कई जिलों में कड़ाके की ठंड, कोहरे और पछुआ हवाओं से बढ़ी सर्दी
जानकारी के मुताबिक, ठंड के साथ-साथ दिल्ली की हवा भी जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण का भारी असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार बीते रविवार को जहां दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 294 रहा, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है, वहीं सोमवार सुबह रोहिणी इलाके में AQI 355 दर्ज किया गया। इसके अलावा, यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। दिल्ली के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 300 से 400 के बीच दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मानकों के अनुसार, 0-50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।
मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार 25 दिसंबर के बाद से ठंड में तेजी से बढ़त देखी जाएगी। बताया गया है कि, कम होती हवा की गति और बढ़ते प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी की आबोहवा बिगड़ती जा रही है। साथ ही साथ ठंड और प्रदूषण का यह दोहरा संकट दिल्लीवासियों के लिए परेशानी बढ़ा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड और प्रदूषण से बचाव के लिए लोग घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें।
CG Weather Update: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई गलन, ग्रामीण और शहरी इलाकों में ठंड का असर अलग-अलग
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: देहरादून के विकासनगर इलाके से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: RJD ने इस बार कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पूर्णिया के गुलमोहर हॉस्पिटल में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ आया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…