India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। ऐसे में, मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बताया गया है कि, साथ ही अगले दो दिन सुबह मध्यम से घने कोहरे के आसार हैं, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर में LPG और CNG ट्रक में हुई भीषण टक्कर, कई गाड़ियों में लगी आग, हादसे में 5 लोगों की हुई मौत
रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को नरेला का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दिल्ली में सबसे कम रहा। राजधानी के अन्य इलाकों में भी ठंड का असर दिखा, साथ ही मध्यम कोहरा छाया रहा। दूसरी तरफ, ठंड के साथ ही वायु प्रदूषण की समस्या भी गहराती जा रही है। इसके साथ ही, शुक्रवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 458 दर्ज किया गया, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी में है। लोगों की सेहत पर गहरा असर पड़ सकता है। इस दौरान, लगातार बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। स्मॉग और कोहरे के कारण सुबह का दृश्यता स्तर भी कम हो गया है।
बता दें कि, प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रैप-4 के तहत निर्माण कार्य और ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। देखा जा रहा है कि, बावजूद इसके प्रदूषण में सुधार नहीं हो रहा है। कई क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और प्रदूषण दोनों से सतर्क रहने की सलाह दी है। बच्चे और बुजुर्ग विशेष ध्यान रखें।
64 वर्गफीट जमीन के टुकड़े के लिए युवक की पीटकर हत्या, 10 दिन पहले भी हुआ था विवाद
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की टीआर-3 परीक्षा में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधेपुरा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क…
ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की…
इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर स्थित केंद्रीय जेल से एक हैरान कर देने…
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा,बाइडेन के शासन में अपराधियों को पनाह मिली। वह सीमाओं…