India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ बारिश होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 26 से 29 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। नए साल से पहले बारिश का ये अलर्ट जारी हुआ है, साथ ही इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने का अनुमान है।

खस्ताहाल पाकिस्तान में लोगों के सामने खड़ी हुई नई परेशानी, रोटी के बाद अब इस चीज को लेकर तरसी जनता, शहबाज सरकार के निकले पसीने

बारिश के साथ ठिठुरन में भी बढ़त

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार (26 दिसंबर) को दिल्ली में दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते अगले दो दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शाम के समय हल्की बारिश हो सकती है। लोगों को सेहत का खास ध्यान रखने की सलाह भी दी गई है। बता दें, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसके अलावा, मौसम वैज्ञानिकों ने 26 और 28 दिसंबर को रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम है।

AQI भी ‘गंभीर श्रेणी’ में

बताया गया है की, दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी चिंताजनक बनी हुई है। क्रिसमस के दिन राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 336 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। इससे पहले यह ‘गंभीर’ श्रेणी में था। दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 67 से 100 प्रतिशत के बीच रहा। ऐसे में, मौसम वैज्ञानिक शशिकांत मिश्रा ने बताया कि बारिश और तेज हवाओं के कारण ठंड और बढ़ सकती है। इसके अलावा, पारा गिरने के साथ घने कोहरे का प्रकोप भी बढ़ेगा। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने की अपील की है।

क्रिसमस के मौके पर फिर से जला बांग्लादेश, हिंदूओं को नहीं बल्कि इस समुदाय को कट्टरपंथियों ने बनाया निशाना