India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। गुरुवार (23 जनवरी) को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सुबह मध्यम कोहरा रहेगा, बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। शाम या रात में हल्की धुंध भी नजर आ सकती है।

Anant Singh firing: 15 राउंड फायरिंग…गोलियों की तड़तड़ाहट! बाहुबली अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी

बुधवार को रहा सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन

बता दें, दिल्ली में बुधवार इस जनवरी का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक है। वहीं दूसरी तरफ, न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रहा। इससे पहले 19 जनवरी को तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया था। ऐसे में, मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत में एक से दो दिन तक तापमान बढ़ सकता है। हालांकि, 24 जनवरी से इसका असर कम होने पर ठंड बढ़ने लगेगी और तापमान गिरकर अधिकतम 20 डिग्री तथा न्यूनतम 8-10 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस दौरान मध्यम कोहरा छाया रहेगा।

हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’

बताया गया है कि, दिल्ली की हवा की गुणवत्ता लगातार चिंता का विषय बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 321 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के अनुसार, स्मॉग के कारण वायु प्रदूषण बढ़ने की आशंका है। देखा जाए तो, अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के अनुसार खुद को तैयार रखें और वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहें।

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, मतदान को लेकर दिखा भारी उत्साह, आईडी विवाद से मची हलचल