India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ने की संभावना है। रविवार को राजधानी में कोहरा छाया रहेगा, लेकिन ठंड में कमी महसूस होगी। जानकारी के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

PM Modi ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को दे दी बड़ी खुशखबरी, पूरा मामला जान खुशी से नाचने लगेंगे आप

रिपब्लिक डे समारोह में मौसम रहेगा अनुकूल

बता दें, रविवार को दिल्ली में रिपब्लिक डे समारोह के दौरान हल्का कोहरा या धुंध रहने की संभावना है, लेकिन इससे कार्यक्रम में कोई रुकावट नहीं होगी। सुबह के समय ठंड तो रहेगी, लेकिन दिन में धूप निकलने से तापमान में सुधार होगा। ऐसे में, शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह औसत से 1.1 डिग्री अधिक है। दिन में आर्द्रता का स्तर 72 से 42 प्रतिशत के बीच रहा। वायु गुणवत्ता की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 199 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

बताया गया है कि, मौसम विभाग का कहना है कि 28 जनवरी तक सुबह और शाम ठंड बनी रहेगी। दिन के समय तेज हवाएं चलने और तापमान में कमी की संभावना है। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी और धूप में तेजी आएगी। फिलहाल, इस तरह दिल्लीवासियों को फिलहाल ठंड का सामना करना पड़ेगा, लेकिन धूप खिलने से राहत की उम्मीद है।

26 जनवरी को झंडा फहराते समय भूलकर भी न करें यह गलतियां? जानें क्या है सही नियम