Delhi Weather: पिछले तीन-चार दिनों से दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए मौसम कभी सुहाना तो कभी गर्म है, मई के महीने में न तो गर्मी है न धूप, उल्टे ठंडी हवाओं का आलम है। आज सुबह दिल्ली-नोएडा में धूप निकली लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट ले ली और झम-झम बारिस हो गई।

30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थी। दिल्ली के नरेला, बवाना, अलीपुर, रोहिणी इलाकों में ओले भी गिरे है। 5 मई को भी ​बादल छाए लेकिन 6 मई को तापमान बढ़कर 33 डिग्री पहुंचेगा और न्यूनतम तापमान 21 पर रहेगा।

मॉनसून आने में होगी देरी?

कुछ लोग यह चिंता कर रहे थे कि देश के बड़े हिस्से में बारिश का दौर असामान्य है तो क्या मॉनसून आने में कोई परेशानी हो सकती है। हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी बारिश से जमीन ठंडी होने से मॉनसून का आभास देरी से हो सकता है।

कैसे होती है बारिश?

जब गर्मियों के महीनों में जमीन गर्म हो जाती है, जिससे कम दबाव का क्षेत्र बन जाता है जो समुद्र से नम हवा खींचता है इसी से बारिश होती है। लेकिन अब चिंता इस बात की है कि लंबे समय तक हुई बारिश से भूमि ठंडी होगी तो कम दबाव वाले क्षेत्र को कमजोर कर सकता है। इससे समुद्र से नमी वाली हवा को खींचने वाले बल भी प्रभावित होगा। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि इस तरह का कोई संबंध नहीं है जमीन के गर्म होने के लिए अभी पर्याप्त समय है।

ये भी पढ़ें- Ramayana 1984: जब रावण के किरदार के कारण नही करने दिए पूजारी ने अरविंद त्रिवेदी को हनुमानजी के दर्शन