India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Today: दिल्ली और एनसीआर में सोमवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ली, जहां दो-तीन दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद कई इलाकों में बारिश हुई। कुछ जगहों पर तेज बारिश तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर का मौसम इसी प्रकार रहेगा और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने मंगलवार, 3 सितंबर 2024 को दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, शहर के विभिन्न हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है, साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
एनसीआर के शहरों में भी बारिश का असर देखा जा सकता है। फरीदाबाद और गुरुग्राम में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने फरीदाबाद में 4 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अगले सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। 3 और 4 सितंबर को दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है, जबकि 5 से 9 सितंबर तक हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान में भी मामूली गिरावट देखी जा सकती है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
UP Weather: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, लखनऊ समेत इन जिलों में हो सकती है बारिश
दिल्ली समेत इन राज्यों में IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें कैसा होगा आज का मौसम
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: नए साल से पहले देशभर के मौसम में…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी अरविंद केजरीवाल…
India News (इंडिया न्यूज)Delhi news: पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर पिछले एक साल से किसान प्रदर्शन…
लगातार धमकियों से फैली दहशत India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के स्कूलों को पिछले…
Women only Flight Lands In Iranian Holy City Mashhad: पहली बार ईरान के मशहद में…
India News (इंडिया न्यूज),MP Saurabh Sharma News: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के आवास…