India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Pollution:देश की राजधानी दिल्ली में हवा की दिशा व गति बदलने से शुक्रवार को वायु गुणवत्ता काफी खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 331 दर्ज किया गया। इसमें गुरुवार की तुलना में 6 अंकों की वृद्धि दर्ज की गई। दिनभर स्मॉग की चादर छाई रही। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार, हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 21.408 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 2.112 फीसदी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CPCB का पूर्वानुमान है कि रविवार तक वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहेगी। शुक्रवार को बवाना, मुंडका में AQI गंभीर श्रेणी में रहा, जबकि अशोक विहार, जहांगीरपुरी समेत 24 इलाकों में AQI बेहद खराब और 10 इलाकों में AQI खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
राजधानी दिल्ली में बारिश ने नवंबर महीने में साथ नहीं दिया है। बता दें कि दिल्लीवासी इस महीने में बारिश ही नहीं, बल्कि बूंदा-बांदी के लिए भी तरस गए। जबकि 2023 में इस महीने में 4 दिन बारिश हुई थी। यही नहीं, इस साल अक्तूबर का महीना भी 5 साल में सबसे अधिक सूखा रहा। इसका सीधा असर वायु गुणवत्ता के साथ सर्दी पर देखने को मिला रहा है। इस महीने का एक दिन शेष है, लेकिन अच्छी ठंड ने दस्तक नहीं दी है। इस साल नवंबर महीने में 1 भी दिन ऐसा नहीं रहा जब वायु गुणवत्ता सामान्य से लेकर खराब स्तर पर रही हो। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार 2015 के बाद यह पहली बार है, जब इस महीने हवा का केवल बेहद खराब और गंभीर श्रेणी के बीच में है।
पुरुषों को Diabetes में दिखने लगते है ये 5 भयानक लक्षण, देर होने से पहले शरीर की तुरंत कराएं जांच
कैंसर के इलाज के लिए Navjot Singh Sidhu ने ‘नीम-हल्दी’ को लेकर कर दिया था…
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स भी इस…
India News(इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पिछले 18 दिनों से प्रदेश में कड़ी ठंड…
जोड़ों के दर्द से लेकर जम चुके खून तक को राहत दिलाएंगी ये 5 चीजें,…
पुरुषों को Diabetes में दिखने लगते है ये 5 भयानक लक्षण, देर होने से पहले…
India News(इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में गुरुवार-शुक्रवार की रात भोपाल का न्यूनतम तापमान…