India News (इंडिया न्यूज),Delhi New CM Atishi: आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी, जो अब दिल्ली की कमान संभालने जा रही हैं, ने मुख्यमंत्री बनने की अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। आप विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने कहा, “मुझे मुख्यमंत्री बनने पर बधाई न दें, माला न पहनाएं। यह मेरे लिए एक दुख की घड़ी है क्योंकि चहेते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ा है।”

आतिशी- खुशी में भी दुख है क्योंकि…

आतिशी ने अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ही एक सामान्य परिवार की महिला को मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिल सका। उन्होंने कहा, “मुझे विधायक, फिर मंत्री बनाया गया और अब मुख्यमंत्री बनने की जिम्मेदारी दी जा रही है। परंतु इस खुशी में भी दुख है क्योंकि दिल्ली के लोगों के चहेते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज इस्तीफा देना पड़ा है।”

Delhi New CM News: आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाने पर AAP की पहली प्रतिक्रिया

केजरीवाल के इस्तीफे से दुखी हैं दिल्लीवासी

आतिशी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे से दिल्लीवासी आहत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक ईमानदार व्यक्ति पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए हैं। आतिशी ने कहा, “केजरीवाल ने जो किया है, वह शायद दुनिया के किसी नेता ने नहीं किया होगा। उन्होंने तब इस्तीफा दिया जब जनता ने उन्हें ईमानदार मानने से इनकार किया।”

चुनाव तक संभालेंगी दिल्ली की कमान

आतिशी ने बताया कि वह अगले कुछ महीनों तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करेंगी। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी उपराज्यपाल के माध्यम से दिल्ली के खिलाफ षड्यंत्र रच सकती है, लेकिन वह दिल्ली के लोगों की पूरी सुरक्षा करेंगी।

Delhi New CM: आतिशी के नई CM बनने पर BJP की पहली प्रतिक्रिया, मनोज तिवारी बोले- ‘बधाई लेकिन…’