India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) सूची में शामिल करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से जाट समाज को आरक्षण के नाम पर धोखा दिया जा रहा है।
Delhi Assembly Elections 2025: BJP के साथ गठबंधन की तैयारी में JDU! पूर्वांचली सीटों पर दावा
बता दें, केजरीवाल ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली में OBC दर्जा प्राप्त जाट समाज को अपने संस्थानों में आरक्षण का लाभ नहीं दे रही है। ऐसे में, उन्होंने इस मुद्दे को उठाया कि 2015 में प्रधानमंत्री ने जाट समाज के नेताओं को वादा किया था कि उन्हें केंद्र की OBC सूची में शामिल किया जाएगा। इसके बावजूद, अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके साथ-साथ शिक्षा को लेकर भी केजरीवाल ने बड़ी बात कही कि राजस्थान के जाट समाज के छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में आरक्षण का लाभ मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज को यह सुविधा नहीं दी जा रही है। इससे हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। आगे कहा, सभी छात्रों को शिक्षा के मामले में एक समान सुविधा क्यों नहीं मिल रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा और कहा कि 2019 में उन्होंने जाट समाज को केंद्र की OBC सूची में लाने का वादा किया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ। इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल ने एक मांग की है कि दिल्ली के जाट समाज के साथ न्याय किया जाए और उन्हें केंद्र की OBC सूची में शामिल कर आरक्षण का लाभ दिया जाए। उन्होंने इसे जाट समाज के भविष्य और उनके अधिकारों से जुड़ा अहम मुद्दा बताया।
Pakistan Soldiers Resigned: दो टुकड़ों में टूटने वाली है Pakistani ARMY? Drug Cartel। World news
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…