Dengue in Delhi स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Dengue in Delhi दिल्ली में इन दिनों डेंगू ने दहशत फैला रखी है। दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने इन दिनों बुरी तरह से डेंगू से जूझ रहे लोगों को राहत देने में सफल साबित होता नहीं दिख रहा। इसी के चलते डेंगू का डंक अब बेकाबू होता दिख रहा है। बीते एक सप्ताह में डेंगू के रिकॉर्ड करीब 2570 मरीजों की पुष्टि होने के बाद मच्छर जनित बीमारी के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5270 तक पहुंच गया है।
छह साल का रिकॉर्ड टूटा (Dengue in Delhi)
इस साल दिल्ली में डेंगू के मामलों का छह साल का रिकॉर्ड टूट गया है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा सोमवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस सीजन में डेंगू के मामले बढ़कर 5,277 हो गए हैं, जो 2015 के बाद से राजधानी में मच्छर जनित बीमारी के सबसे अधिक मामले हैं। पिछले एक सप्ताह में 2,569 नए मामले दर्ज किए गए हैं, हालांकि, डेंगू के कारण कोई भी ताजा मौत की सूचना नहीं मिली है। अब तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
13 नवंबर तक 5277 केस सामने आए (Dengue in Delhi)
नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, इस सीजन में 13 नवंबर तक 5,277 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2015 के बाद से एक साल में सबसे ज्यादा मामले हैं। पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो- साल 2016 में 4431 मामले, साल 2017 में 4726 मामले, साल 2018 में 2798 मामले, साल 2019 में 2036 मामले और साल 2020 में 1072 डेंगू के कुल मामले दर्ज किए गए थे।
Also Read : Lakhimpur Kheri Violence : आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई जारी
Connect With Us : Twitter Facebook