इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोरोना की तरह अब डेंगू भी दोबारा बीमार (Dengue Is Getting People Sick Again) कर रहा है। यह बीमारी आम आदमी के साथ-साथ एडमिनिस्ट्रेशन को भी परेशान कर रही है। आईएलबीएस अस्पताल के निदेशक डॉ. एसके सरीन का कहना है कि डेंगू के चार सीरो टाइप स्ट्रेन होते हैं, मरीजों में अभी जो स्ट्रेन मिले हैं, वह बेहद खतरनाक हैं। किसी को पहले डेंगू हुआ है, तो उन्हें दूसरे सीरो टाइप स्ट्रेन का संक्रमण हो सकता है। ऐसे करीब पांच से छह मामले देखने को मिले हैं।

Dengue Is Getting People Sick Again Dengue Is Getting People Sick Again

एम्स के डॉ. नवल ने भी यही बात कही है। उन्होंने बताया कि डेंगू का संक्रमण मरीज को दो बार हो सकता है। इस समय स्थिति काफी गंभीर है। कई ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं, जिनमें डेंगू के कारण शरीर के दूसरे अंग प्रभावित होने लगते हैं। इस स्थिति को मल्टी ऑर्गन फेलियर माना जाता है, जिसमें मरीज के बचने की संभावना बहुत कम रह जाती है।

Supreme Court Hearing On Pollution चीफ जस्टिस बोले, सरकार ने नहीं उठाए ठोस कदम तो घरों में भी मास्क लगाकर बैठना पड़ेगा

डेंगू संक्रमण के सैंकड़ों मरीज पहुंचे Dengue Is Getting People Sick Again

सर गंगाराम अस्पताल के डॉ. अतुल ने बताते हैं कि अस्पताल में बिस्तर का संकट है। पिछले करीब एक महीने में डेंगू संक्रमण के सैंकड़ों मरीज इलाज के लिए उनके यहां पहुंच चुके हैं। हालात ऐसे हैं कि बिस्तर न होने पर मरीज को स्ट्रेचर पर रखना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू का संक्रमण सभी आयुवर्ग में दिखाई दे रहा है। जवान से लेकर बुजुर्ग तक इससे संक्रमित हो रहे हैं। आसपास के राज्यों से आने वाले कई मरीजों की हालत गंभीर देखने को मिल रही है।

साल 2015 में भी आतंक मचाया था डेंगू ने Dengue Is Getting People Sick Again

आचार्य भिक्षु अस्पताल के डॉ. हृदयेश का कहना है कि साल 2015 में बड़े पैमाने पर डेंगू का प्रकोप देखा गया था। अक्तूबर माह में ही कुल मामलों की संख्या 10600 को पार कर गई थी, आंकड़ों के लिहाज से 1996 के बाद 2015 में दिल्ली में सबसे ज्यादा मच्छर जनित बीमारियां फैली थीं।

हालात सरकारी आंकड़े की जुबानी Dengue Is Getting People Sick Again

इस साल 30 अक्तूबर तक मलेरिया के 160, चिकनगुनिया के 81 मामले।
इस साल 30 अक्तूबर तक डेंगू के 2708 मामले, नौ मौतें।
बीते सात दिन में 1171 लोग डेंगू की चपेट में आए।
साल 2017 में डेंगू ने 2022 लोगों को बीमार किया, तीन साल बाद संख्या बढ़ी।

Read More: Air Pollution Effect दिल्ली में सोमवार से स्कूल बंद

Connect With Us : Twitter Facebook