इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Digital Payment Without Internet : आरबीआई द्वारा एक के बाद नई घोषणाएं की जा रही हैं। बता दें कि डिजिटल ट्रांजेक्शन ने आर्थिक गतिविधियों को नया रूप दिया है। अब लेन-देन में काफी सहूलियतें भी देखने को मिल रही हैं। डिजिटल ट्रांजेक्शन होने से लोगों को जहां बैंकों में लंबी लाइनों में लगने के झंझट से मुक्ति मिली है वहीं बैंक कर्मियों को भी राहत मिली है। शुक्रवार को रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने बड़ी घोषणा की है। इसके मुताबिक आने वाले समय में देश के लोग बिना इंटरनेट के भी अपने मोबाइल से डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे। इसका सबसे बड़ा फायदा सुदूर क्षेत्रों मेंरहने वाले लोगों को होगा, जहां पर इंटरनेट की पहुंच काफी कम है। उक्त जानकारी रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी और कहा कि इससे कैशलेस इकोनॉमी के सपने को साकार होने में भी मदद मिलेगी।

(Digital Payment Without Internet)

Connect With Us : Twitter Facebook