इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Digital Thali: भारत सरकार ने भले ही क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अभी तक कोई फैसला न किया हो, लेकिन क्रिप्टोकरेंसी का फीवर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका असर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट में देखने को मिला है। क्रिप्टोकरेंसी को और फेमस करने के लिए और ग्राहकों को लुभाने के लिए कनॉट प्लेस स्थित ऑर्दर 2.1 रेस्टोरेंट ने डिजिटल थाली (Digital Thali) की है। ग्राहक इस थाली को पूरी तरह डिजिटली ऑर्डर कर सकते हैं। इस थाली की खास बात यह है कि इस थाली के पकवानों के नाम भी क्रिप्टोकरेंसी के आधार पर रखे गए हैं।
कनॉट प्लेस स्थित ऑर्दर 2.1 रेस्टोरेंट की डिजिटल थाली में पकवानों के नाम भी क्रिप्टोकरेंसी के आधार पर रखे गए हैं। इसमें ग्राहकों को बिटक्वाइन टिक्का, एथेरियम बटर चिकन से लेकर पॉलीगल पिटा ब्रेड, सोलाना छोले भटूरे तक मिलेंगे।
रेस्टोरेंट के मालिक सुवीत कालरा बताते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि वे डिजिटल थाली को काफी पसंद कर रहे हैं। डिजिटल थाली सबसे ज्यादा युवाओं के बीच पॉपुलर है। वह कहते हैं कि हमने अपने रेस्टोरेंट में बिटक्वाइन या डिजिटल करेंसी से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 20 प्रतिशत तक डिस्काउंट देने का फैसला किया है। ग्राहकों को वीडियो के जरिए मेन्यू मिलेगा और वे क्यूआर स्कैन कर थाली ऑर्डर कर सकते हैं। अभी तक उन्हें ऐसा ग्राहक नहीं मिला है, जिसने क्रिप्टो के जरिए पेमेंट किया हो। इसके बावजूद 100 से ज्यादा थालियां आॅर्डर हो चुकी हैं।
रेस्टोरेंट में मिलने वाली यह वेज डिजिटल थाली की कीमत 1999 रुपए रखी गई है। रेस्टोरेंट के मालिक का कहना है कि हम जानते हैं कि हम क्रिप्टोकरेंसी को अपनी बैलेंस सीट में नहीं दिखा सकते। जो भी पेमेंट आएगी हम उसे भारतीय मुद्रा के रूप में देखते हैं। हमें नहीं पता यह कहां जाती है। हो सकता है कि कुछ दिन में बेहतर प्रतिक्रिया न मिलने पर हम इसे भूल जाएं।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है और…
Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव संपन्न…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Bypolls Result 2024: बिहार में हुए चार विधानसभा सीटों के…
Mahabharat Facts: महाभारत हिंदू धर्म का पवित्र ग्रंथ ही नहीं बल्कि एक महाकाव्य भी है।…
Jharkhand Assembly Election Result: झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न…
Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…