India News(इंडिया न्यूज),Diwali Fireworks: दिल्ली में दीवाली की आतिशबाजी से बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। एम्स, सफदरजंग, आरएमएल और लोकनायक अस्पताल के बर्न विभाग में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। आरएमएल अस्पताल में कुल 44 मरीजों को उपचार के लिए लाया गया, जिसमें नौ मरीजों की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। इन नौ में से तीन को खासतौर पर अधिक गहन देखभाल की आवश्यकता है। इन गंभीर मामलों में 45 प्रतिशत तक झुलसे एक व्यक्ति के साथ-साथ 35 प्रतिशत तक जलने वाले एक और मरीज का चेहरा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तीसरे मरीज के जले हुए हिस्से में जांघ के आसपास की चोटें शामिल हैं।

नौ में से तीन मरीजों की हालत ज्यादा गंभीर

अस्पताल के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख, डॉ. समीक भट्टाचार्य, ने बताया कि झुलसने वालों में छह बच्चे भी हैं, जिनमें से दो किशोर हैं। उन्होंने बताया कि इस बार पटाखों से हाथ में चोट लगने के गंभीर मामले भी सामने आए हैं, जबकि पिछले साल ऐसा नहीं हुआ था। दो मरीजों के हाथ की सर्जरी की गई, जिनमें एक की उंगली में फ्रैक्चर था और दूसरे के टेंडन में गंभीर चोट आई थी।

Fire Accident: दिवाली के दिन हुआ भीषण हादसा! नालंदा में पटाखों की दुकान में लगी आग

बिंदापुर में पटाखे से विस्फोट

बिंदापुर इलाके में एक घर में रखे पटाखे बनाने के सामान में आग लगने के कारण विस्फोट हुआ, जिससे एक ही परिवार के छह सदस्य बुरी तरह झुलस गए। दूसरी ओर, द्वारका के छावला इलाके में पटाखे ले जा रही एक बस में आग लगने से दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया। दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त एसके जैन ने नागरिकों को सुरक्षित दीवाली मनाने की अपील करते हुए कहा कि सभी अधिकारी शहर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त कर रहे हैं। विशेषज्ञों की चेतावनी के अनुसार, आतिशबाजी से दिल्ली का प्रदूषण स्तर और खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है।

Muzaffarpur News: शंटिंग के दौरान पटरी से उतरे तेल टैंकर के 4 डिब्बे, कई ट्रेनों का बदला रूट