होम / Do not keep Warm Clothes in the Cupboard, Rain will Increase the Cold Again : अलमारी में न रखें गर्म कपड़े, बारिश फिर बढ़ाएगी ठंड

Do not keep Warm Clothes in the Cupboard, Rain will Increase the Cold Again : अलमारी में न रखें गर्म कपड़े, बारिश फिर बढ़ाएगी ठंड

Ajay Dubey • LAST UPDATED : February 17, 2022, 7:37 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Do not keep Warm Clothes in the Cupboard, Rain will Increase the Cold Again : एक सप्ताह से अधिक समय से मौसम में अचानक परिवर्तन आ गया है। इसकी वजह से लोगों ने गर्म कपड़ों से दूरी बना ली है। कई लोगों ने अलमारी में गर्म कपड़े रख दिए हैं या रखने वाले है। अगर आप ऐसा करना चाह रहे है तो थोड़ा सब्र कर लीजिए। जल्द ही भीषण बारिश कड़ाके की ठंड बढ़ाने वाली है। इसमें दिल्ली-एनसीआर में अभी मौसम का मिजाज बदलेगा।

24 घंटे में भीषण बारिश की संभावना Do not keep Warm Clothes in the Cupboard, Rain will Increase the Cold Again 

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं। इसके अलावा विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। मध्य प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है। इससे कड़ाके की ठंड फिर लौटेगी।

फरवरी बाद मौसम होगा सामान्य

मौसम विज्ञानी महेश पालावत ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव हो रहा है। अभी सुबह-शाम हल्की ठंड बनी रहेगी। दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, इस माह के अंत तक दिन और सुबह-शाम के तापमान में अंतर काफी कम हो जाएगा। उसके बाद मौसम सामान्य होगा।

दिल्ली की हवा गुणवत्ता खराब

दिल्ली के मौसम में बुधवार को भी कोई खास बदलाव नहीं हुआ। आसमान साफ रहा और दिन भर धूप खिली रही। सुबह-शाम की हल्की ठंड भी बरकरार रही। अलबत्ता दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

Read More : India News Campaign Shaadi Ke Saudagar: मैट्रिमोनियल साइट के जरिये रिश्तों के नाम पर जनता को कर रहे गुमराह

Connect Us : Twitter Facebook

SHARE

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.