India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में 4 दिन ड्राई डे घोषित किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एक्साइज कमिश्नर की ओर से जारी गजट अधिसूचना के अनुसार, इस दौरान शराब की सभी दुकानें और शराब परोसने वाले प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

लिवर करने लगा है अत्याचार, पेट होगया है बीमार तो आज से ही अपना लें ये देसी उपचार, झट से मिलेगी राहत!

ड्राई डे की तारीखें

बता दें, ड्राई डे 3 फरवरी की शाम 6 बजे से शुरू होकर 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक रहेगा। यह 48 घंटे का समय मतदान समाप्ति तक लागू रहेगा। इसके अलावा, 8 फरवरी को मतगणना के दिन भी ड्राई डे रहेगा। बताया गया है कि, ड्राई डे के दौरान दिल्ली में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। होटल, रेस्तरां, क्लब और अन्य प्रतिष्ठानों में भी शराब परोसने की अनुमति नहीं होगी, साथ ही यहां तक कि जिन प्रतिष्ठानों के पास शराब रखने और सप्लाई करने के लिए वैध लाइसेंस है, वे भी इन दिनों शराब नहीं बेच पाएंगे।

चुनाव की तैयारी जोरों पर

ऐसे में, दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 8 फरवरी को होगी। इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 96 महिलाएं शामिल हैं। राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं और मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ, ड्राई डे के ऐलान का उद्देश्य केवल मतदान के दौरान शांति सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, मतदाताओं और नागरिकों से अपील है कि इस दौरान नियमों का पालन करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर कैप्टन विवेक परिमल सस्पेंड, क्यों हुई विभागीय कार्रवाई?