India News (इंडिया न्यूज),DTC Bus Accident: दिल्ली के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मॉनेस्ट्री मार्केट के बाहर रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार डीटीसी बस ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल और एक अज्ञात राहगीर की मौत हो गई।
100 मीटर तक लोगों को घसीटा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि बस करीब 100 मीटर तक लोगों को घसीटती चली गई और मॉनेस्ट्री मार्केट की पटरी पर चढ़ गई, जिससे वहां मौजूद कई लोग चपेट में आ गए।हादसे में जान गंवाने वाले कांस्टेबल की पहचान विक्टर के रूप में हुई है, जो नागालैंड का रहने वाला था और उस रात नाइट पेट्रोलिंग की ड्यूटी पर तैनात था। इसके अलावा, एक राहगीर की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई, जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाना पुलिस, वरिष्ठ अधिकारी, क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीटीसी बस के ड्राइवर विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
आयुष शर्मा, संवाददाता
Delhi Air Pollution: स्मॉग में लिपटी दिल्ली, प्रदूषण का बढ़ता संकट, AQI 400 के पार