India News (इंडिया न्यूज),DTC Digital Payment: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब बसों में डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे यात्रियों को टिकट खरीदने में अधिक सहूलियत मिलेगी। खास बात यह है कि डिजिटल भुगतान करने पर किराए में 10% की छूट भी मिलेगी, जिससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी बचत होगी। शुरुआत में यह सुविधा राजघाट और हसनपुर डिपो की बसों में ट्रायल के तौर पर लागू की गई थी, जो सफल रही। अब इसे दिल्ली की सभी डीटीसी बसों में लागू करने की योजना है।
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से होगी पेमेंट
डीटीसी बसों में अब यात्री *नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) का उपयोग कर टिकट खरीद सकेंगे। यह वही कार्ड है, जिसका उपयोग दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन में पहले से किया जा रहा है। अब यह सुविधा बसों में भी मिलेगी, जिससे यात्रियों को कैश रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस नई व्यवस्था से किराए के लेन-देन में पारदर्शिता आएगी और समय की बचत भी होगी।
कैसे करेगा काम?
बसों में कंडक्टरों को इलेक्ट्रॉनिक टिकट इश्युइंग मशीन (ETIM) दी जाएगी। जब यात्री अपने गंतव्य की जानकारी देंगे, तो मशीन में किराए की राशि प्रदर्शित होगी। इसके बाद यात्री अपने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को टैप कर भुगतान कर सकेंगे। इससे नकदी के लेन-देन में होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी और ट्रांजैक्शन अधिक सुरक्षित होगा।
फरीदाबाद में चला बुलडोजर, गरीबों के टूटे आशियाने, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हुए बेसहारा लोग
35 लाख से अधिक यात्रियों को मिलेगा लाभ
डीटीसी की 3800 बसों में यह सुविधा जोड़ी जाएगी, जिससे हर दिन 35 लाख से अधिक यात्री* लाभान्वित होंगे। परिवहन विभाग का मानना है कि डिजिटल पेमेंट से किराया वसूली में पारदर्शिता बढ़ेगी और नकदी प्रबंधन की समस्या दूर होगी।
बसों पर डिजिटल निगरानी भी होगी
परिवहन विभाग डीटीसी बसों की निगरानी के लिए *डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम* भी विकसित कर रहा है। इस सिस्टम के तहत बसों की रियल-टाइम लोकेशन ट्रैक की जाएगी। अगर किसी बस में ब्रेकडाउन होता है, तो कंडक्टर तुरंत एक ऐप के माध्यम से कंट्रोल रूम को सूचना भेज सकेगा। इससे प्रशासन को समय पर कदम उठाने में मदद मिलेगी और यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
30 मार्च से बदल जाएगी किस्मत! करें तुलसी के ये अचूक उपाय, बरसेगा धन और खुशियों से भर जाएगा घर