India News (इंडिया न्यूज़),DU Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातक कोर्सेज में दाखिले की दौड़ में अब 22,310 नए छात्रों ने एंट्री की है। 7 से 9 सितंबर तक चली मिड एंट्री प्रक्रिया के तहत इन छात्रों को दाखिला रेस में शामिल होने का मौका मिला। इन नए छात्रों में ऐसे विद्यार्थी शामिल हैं, जिन्होंने किसी कारणवश पहले राउंड में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के तहत आवेदन नहीं किया था।

दूसरी सीट आवंटन सूची में 74,133 छात्रों का दाखिला

डीयू में अब तक दो सीट आवंटन सूची जारी हो चुकी हैं, जिनमें लगभग 74,133 छात्रों का दाखिला हो चुका है। हालांकि, 97,731 सीटों में से अब भी 9,731 सीटें खाली हैं, जिनमें से सबसे अधिक 2,701 सीटें ओबीसी श्रेणी के लिए, 2,360 सीटें एसटी श्रेणी के लिए, और 1,466 सीटें सामान्य श्रेणी के लिए खाली हैं। इसके अलावा, एससी श्रेणी में 1,709 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 1,495 सीटें खाली हैं।

इस दिन जारी होगी तीसरी सीट आवंटन सूची

मिड एंट्री प्रक्रिया के बाद अब तीसरी सीट आवंटन सूची 11 सितंबर को शाम 5 बजे जारी की जाएगी। इसके साथ ही, प्रदर्शन आधारित, ईसीए, स्पोर्ट्स, और वार्ड कोटे के छात्रों के लिए दूसरी सीट आवंटन सूची भी इसी दिन जारी होगी। छात्रों को अपनी सीट स्वीकार करने के लिए 13 सितंबर तक का समय दिया जाएगा। यदि कोई छात्र सीट को स्वीकार नहीं करता या फीस का भुगतान नहीं करता है, तो उसे सीएसएएस सिस्टम से बाहर कर दिया जाएगा। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर शाम 5 बजे तक है। डीयू की कुल 71,600 सीटों में से अब तक 44,532 छात्रों ने अपनी सीट को फ्रीज कर दिया है। ऐसे में बाकी बचे छात्रों के लिए सीट आवंटन की यह अंतिम सूची महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

Rajasthan News: प्रेम चंद बैरवा ने की कोरिया स्टोन एसोसिएशन से मुलाकात, इस मुद्दे पर की बात

Gurgaon Delhi Expressway: गुरुग्राम से दिल्ली जाने वालों के लिए जरूरी सूचना, 1 महीने तक बंद रहेगी ये लेन